लखनऊ: श्रमिकों को लेकर शुरू हुई बस पॉलिटिक्स पर यूपी सरकार और राजस्थान सरकार आमने-सामने आ गई है. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संवेदनाएं सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने का हथकंडा है. कांग्रेस का दोहरा चरित्र बेनकाब हो गया है. पार्टी को श्रमिकों और देश से माफी मांगनी चाहिए.

राजस्थान सरकार पर डिप्टी सीएम का बड़ा आरोप दिनेश शर्मा ने राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोटा से बच्चों को यूपी की सीमा तक पहुंचाने के एवज में कांग्रेस ने पूरी बेशर्मी के साथ किराया और डीजल का भी पैसा राज्य सरकार से ले लिया.

उन्होंने कहा कि इस भुगतान के लिए राजस्थान सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को पहले 27-28 अप्रैल को चिठ्ठी भेजी और फिर 8 मई को रिमाइंडर भेजा, जिसका भुगतान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 20 मई को कर दिया गया है.

उन्होंने इसके बारे में आगे बताया कि योगी सरकार ने कोटा में फंसे यूपी के बच्चों को वापस लाने का फैसला लिया था. अनुमान था कि बच्चों की संख्या करीब 10 हजार होगी और उसी के अनुसार वहां बसें भेजी गयीं, पर बच्चों की संख्या करीब 12 हजार थी. कोटा में रह रहे बच्चों का कहना था कि उन्हें खाने तक को नहीं मिल रहा है. बच्चों की तकलीफ को देखते हुए हमने राजस्थान सरकार से अतिरिक्त बसें मुहैया कराने को कहा. वहां के अधिकारियों ने कहा कि बसें तो हम दे देंगे, पर किराया लेंगे. इसलिए लिखित अनुरोध करें. लिखित अनुरोध पर उन्होंने अतिरिक्त बसों से बच्चों को फतेहपुर सीकरी तक भेजा. यही नहीं हमारी जिन बसों को डीजल दिया उसका भी भुगतान लिया.