सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा अथॉरिटी के पार्क में नमाज अदा करने पर लगाई गई रोक के संबंध में देवबंद के मुफ्ती ने कहा है कि सरकारी जमीन पर नमाज पढ़ना गलत है. मुफ्ती ने कहा कि नमाज पढ़ने से यदि विवाद पैदा होता है या किसी को आपत्ति होती है तो ऐसी जगह नमाज नहीं पढ़नी चाहिये क्योंकि शरीयत ऐसी जगह पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं देती.

Continues below advertisement

गौतम बुद्ध नगर जिला पुलिस द्वारा इस संबंध में प्रतिबंध का पालन कराने के लिये 26 कंपनियों को नोटिस भी जारी किया गया था. इस संबंध में देवबंद के मुफ्ती अहमद गौड़ ने कहा कि पार्क आदि में नमाज पढ़ने से यदि कोई विवाद पैदा होता है या वह स्थल सार्वजनिक है अथवा सरकारी इसका ध्यान नमाजियों को रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि नमाजियों को वहां के सरकारी अमले या जमीन के मालिक से इजाजत लेकर ही नमाज अदा करनी चाहिए. गौड़ ने कहा कि नमाज पढ़ना फर्ज है, जरूरी है. किसी भी स्थान पर जबरदस्ती नमाज पढ़ना ठीक नहीं है जब तक वहां के लोगों की आपसी सहमति न हो वहां नमाज नहीं पढ़नी चाहिये.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि यदि किसी कंपनी में काम करने वाले नमाजी है तो उस कम्पनी को नमाज अदा करने की जगह मुहैया करानी चाहिये और यदि नमाजी अधिक हैं तो भी ऐसी जगह चिन्हित कराई जानी चाहिये जहां सभी सुकून के साथ नमाज अदा कर सके.