पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यू (जेडीयू) के बीच हुए गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत हुई तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों के बीच समझौता हो गया है. वह चुनाव प्रचार के लिए जरूर जाएंगे. दिल्ली चुनाव में बीजेपी जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमरी पार्टी ने बिहार की तरह दिल्ली में भी समझौता किया है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन बिहार में पहले से है दिल्ली में ऐसा हुआ तो इसमें कुछ नई बात नहीं है. अश्विनी चौबे ने कहा कि जब यहां गठबंधन है तो कही भी कर सकते है.

'जेडीयू के साथ समझौता नई बात नहीं'

उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय दल के साथ समझौता हुआ है, जेडीयू और बीजेपी के साथ समझौता हुआ है. हमने बिहार में भी एनडीए गठबंधन किया है और दिल्ली के चुनाव में भी हमारा उनके साथ समझौता है तो इसमें कहीं कोई दोमत नही है. हमारे पार्टी का जो स्टैंड है, वो सही है.

'देशहित में CAA'

इस दौरान CAA को लेकर भी अश्विनी चौबे ने कहा कि यह कानून देश के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसमें जो लोग भी दुविधा में सभी लोगों को डाल रहे हैं, जनता को गुमराह कर रहे, जनता को धोखे में डाल रहे हैं. जनता से झूठ बोल रहे है.

अश्विनी चौबे ने कहा कि CAA में किसी भी लोगो की नागरिकता न छीनी जा रही है और न ही निकाला जा रहा है. ये उनलोगों को लिए फायदेमंद है जो बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आए हैं. विपक्षी दल कांग्रेस समेत सभी पार्टियां लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है.

दिल्ली में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने और सीएए पर अपनी राय साफ करें CM नीतीश कुमार- पवन वर्मा