बेंगलुरू: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों का नतीजा शायद सोनिया-राहुल मुक्त कांग्रेस का शुरुआत करेगा. कुमार ने कहा, ‘‘जिस तरह राहुल गांधी हारे हैं, उससे शायद सोनिया-राहुल गांधी मुक्त की दिशा में कदम उठेगी. यह बड़े पैमाने पर शुरू होगा. कुछ जोड़ने के बजाय वे बड़ा बोझ बन गए हैं.’’


अनंत कुमार ने कहा कि उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं और क्या ऐसा करना कांग्रेस की कल्पना भी करेगी, तब उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके अस्तित्व का सवाल है. ’’


कुमार ने कहा, ‘‘ इस वंश की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं. मोदी के आने के बाद भ्रष्टाचार, अपराध और वंशवादी राजनीति के लिए केाई स्थान नहीं रहा है.’’


यह भी पढ़ें: यूपी के नतीजों पर IPS अमिताभ ठाकुर की पत्नी ने कहा, अखिलेश को मेरी आह लगी