लखनऊ: देशभर में मज़दूरों का पलायन जारी है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत तमाम राज्यों से मज़दूरों का रेला सड़कों पर देखने को मिल रहा है. सबसे ज़्यादा मज़दूर यूपी और बिहार के हैं. इनमें अकेले यूपी में लाखों के क़रीब मज़दूर अपने घरों के लिए अलग अलग माध्यमों से पलायन कर आ रहे हैं. ऐसे में यूपी सरकार की चुनौती बहुत ज़्यादा बढ़ गई है. सरकार की अपील और कोशिशों के बावजूद श्रमिकों का पलायन रोका नहीं जा सका है. नोयडा से लेकर गोरखपुर तक और झांसी से लेकर लखनऊ तक, हर जगह सड़कों पर मज़दूरों की भीड़ बस चले जा रही है. जिसे ट्रकों पर लिफ्ट मिल गई वो ट्रक पर सवार होकर आगे निकल गया तो जिसे लिफ्ट नहीं मिली वो भूखा प्यासा आगे बढ़ा जा रहा है.

अवनीश अवस्थी ने कहा, सरकार सबको दे रही है राहत

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि श्रमिक ट्रेन से यूपी वापस आ रहे हैं. क्वारंटीन सेंटर की सीएम ने की समीक्षा की है और सभी को भोजन और राशन सामग्री दी जा रही है. 15 दिन की राशन सामग्री देने के निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा लोग यूपी आ रहे हैं. अबतक 184 ट्रेन यूपी आ चुकी हैं. वहीं 2.20 लाख से ज्यादा श्रमिक आ चुके हैं. आज 55 ट्रेनों से 70 हजार लोग आएंगे. अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक-एक श्रमिक की जानकारी रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसों से गंतव्य तक पहुंचाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने की अपील, श्रमिक जहां हैं वहीं रुके, सरकार व्यवस्था करेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलायन करने वाले श्रमिकों से अपील की है कि कोई भी श्रमिक पैदल न आएं और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रमिकों से सम्मानजनक व्यवहार हो. यूपी में श्रमिकों और कामगारों के कौशल की जानकारी ली गई है. सरकार का दावा है कि 20 लाख लोगों को रोजगार देने का काम होगा। इसके साथ ही श्रमिकों को 1 हजार रुपए भी दिए जा रहे हैं. सरकारी दावे के मुताबिक़ 32-33 लाख लोगों को 1-1 हजार रुपये दिए गए हैं.

ट्रेन से आने वाले श्रमिक सीधा घर नहीं जाएंगे

सरकार की श्रमिकों को वापस लाने की व्यवस्था में कोशिश की जा रही है कि कोई भी प्रवासी रेलवे स्टेशन से सीधा घर नहीं भेजा जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति को पहले आश्रय स्थल पर ले जाना हैं, वहां उसका परीक्षण और स्किल मैपिंग आदि की जाएगी. क्वारंटाइन सेंटर में श्रमिकों व कामगारों के लिए खाने-पीने जैसी सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. सरकार ने सभी से अपील की है कि साबुन, पानी से हाथ धोते रहें, मुंह और नाक को मास्क, रूमाल, दुपट्टे या गमछे आदि से ढक कर रखें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी) का पालन करें, इस समय यह बहुत आवश्यक है.