लखनऊ: कोरोना वायरस की मार देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. राज्य के बार काउंसिल के दफ्तर कोरोना की वजह से 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. प्रत्यक्ष रूप से आरोपियों के पेशी पर रोक लगा दी गई है. आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने का आदेश दिया गया है. यह कदम ऐहतियात के तौर पर उठाया गया है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से एक नोएडा और एक लखनऊ का है. इन दो नए मरीजों के सामने आने से प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की थी. उसमें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. साथ ही सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनके भरण-पोषण के लिए निश्चित धनराशि भी मुहैया करवाई जाएगी.
यही नहीं दो अप्रैल तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं समेत सभी तरह की परीक्षाओं को भी दो अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है.