लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब विस्फोटक रूप लेता जा रहा है. राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 630 नए मामलों ने शासन-प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है. ये प्रदेश में एक दिन में निकले कोरोना के सर्वाधिक केस हैं. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,785 हो गई है, जबकि 488 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इनमें से 23 मरीजों ने 24 घंटे के भीतर दम तोड़ा है. प्रदेश में अभी कोरोना के 5659 एक्टिव केस हैं, जबकि 9638 संक्रमण मुक्त के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

आगरा में सर्वाधिक केस

यूपी में सबसे ज्यादा केस आगरा जिले से सामने आए हैं. जिले में गुरुवार को कोरोना के 21 नए केस मिले हैं. अब संक्रमितों की संख्या 1114 हो गई है.

किस जिले में कितने केस

  • नोएडा में 1203
  • आगरा में 1114
  • कानपुर 826
  • मेरठ 760
  • लखनऊ में 733
  • गाज़ियाबाद में 744
  • बुलंदशहर 447
  • जौनपुर में 444
  • फिरोजाबाद 427
  • मुरादाबाद 345
  • हापुड़ 323
  • सहारनपुर 330
  • अलीगढ़ 311
  • वाराणसी 305
  • बस्ती 303
  • रामपुर 282
  • बाराबंकी 248
  • अमेठी 247
  • संभल 235
  • गाजीपुर में 228
  • बिजनौर में 213
  • मथुरा 213
  • मुज़फ्फरनगर 206
  • गोरखपुर में 205
  • अयोध्या 197
  • सिद्धार्थ नगर 185
  • बागपत 184
  • मैनपुरी 172
  • कन्नौज 171
  • आज़मगढ़ 169
  • हरदोई 169
  • संत कबीर नगर 168
  • प्रयागराज 167
  • देवरिया 159
  • इटावा 151
  • बरेली 147
  • सुल्तानपुर 145
  • महाराजगंज 130
  • गोंडा 122
  • जालौन 120
  • बहराइच 114
  • रायबरेली 112
  • जालौन 112
  • अम्बेडकरनगर में 114
  • रायबरेली 113
  • हाथरस 108
  • भदोही में 105
  • फतेहपुर 104
  • प्रतापगढ़ 104
  • उन्नाव में 103 कोरोना पॉजिटिव
  • पीलीभीत 90
  • अमरोहा 89
  • झांसी 88
  • लखीमपुर 87
  • फर्रुखाबाद 86
  • चित्रकूट 77
  • कुशीनगर 76
  • शाहजहांपुर 76
  • औरैया 71
  • एटा 74
  • मऊ 74
  • बलिया 72
  • हमीरपुर 66
  • बदायूं 63
  • चंदौली 62
  • शामली 66
  • कौशांबी 63
  • बलरामपुर में 52
  • श्रावस्ती में 51
  • सीतापुर 49
  • मिर्जापुर 48
  • कानपुर देहात 48
  • महोबा 48
  • कासगंज में 38
  • बांदा 38
  • सोनभद्र 29
  • ललितपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव

जिले जहां 24 घंटे में 20 अधिक केस निकले

कानपुर 54, नोएडा 50, बुलंदशहर 45, लखनऊ में 33, हापुड़ 32, गाज़ियाबाद 32, मथुरा 26, हाथरस 23, आगरा 21, गाजीपुर 20, बागपत 20, सहारनपुर 25 सहारनपुर में 25 नए केस सहारनपुर में कोरोना का बम फूटा है. गुरुवार को एक साथ  25 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. ये सभी दिल्ली-नोएडा से लौटे थे. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 330 हो गया है. जिले में अब कोरोना के 76 एक्टिव केस हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना के खतरे का असर: उत्तराखंड से दिल्ली और मुंबई जाने वाली डाक सेवाओं पर रोक