लखनऊ : देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तब्लीग़ी जमात में शामिल हुए कुल 1172 लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश में की गई है. इनमें से 429 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. दो संक्रमित मामले सामने आए हैं. दोनों मामले मेरठ और ग़ाज़ीपुर से जुड़े हैंअन्य लोगों की जांच कराई जा रही है. जमात में विदेश से आये लोगों की सूचना छुपाने समेत अन्य आरोपों में 32 एफआईआर भी दर्ज की गईं हैं.

कोरोना संक्रमण से अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 121 केस सामने आ चुके हैं. ये मामले प्रदेश के 16 जिलों से जुड़े हैं. कोरोना से जुड़ी एक राहत भरी खबर यह भी है कि दिल्ली में जमात से लौटे 27 लोगों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दिल्ली की जमात में गए कुल 1172 लोग उत्तर प्रदेश में चिन्हित किये गए हैं. इसमें 884 लोग आइसोलेट भी कर दिए गए हैं

उधर कोरोना के संबंध में मुख्यमंत्री योगी ने समीक्षा बैठक करते हुए आज फिर से दोहराया कि इस लॉकडाउन को 100 प्रतिशत  सफल बनाया जाए. उन्होंने नागरिकों से भी संयम बरतने की अपील की. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉक डाउन के उल्लंघन में अब तक कुल 7177 एफआईआर प्रदेश भर में दर्ज की गई हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को निराश्रित महिलावृद्धावस्था पेंशन धारकों को ऑनलाइन पेंशन जारी करेंगे. इसके तहत 83 लाख लोगो को पेंशन दी जाएगी. उन्होंने इस बात पर संतोष जताते हुए कहा कि प्रदेश में नंबर बहुत तेज़ी से नहीं बढ़ रहे हैं. कल से आज केवल आठ मामले आये हैयह सिर्फ लोगो की मदद से हुआ है

सरकार ने जारी किए हैं यह नंबर

सरकार ने राहत कंट्रोल रूम का नंबर 1070 जारी किया है. इसके अलावा 052222375656 पर भी कॉल कर सकते हैं. वहीं 9454441036 व्हाट्सएप नंबर पर भी मैसेज किया जा सकता हैइसके अलावा ऐसी संस्थाएं जो लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहती हैं वे 9454441045 पर संपर्क कर सकती हैं.

यहां पढ़ें

COVID-19: पॉजिटिव केस 2400 के पार, दिल्ली में 141 नए मामले आए, पढ़ें राज्यवार आंकड़े

Coronavirus: गृहमंत्री अमित शाह का हमला, बोेले- जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस