लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को शिक्षामित्रों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. समायोजन रद्द होने के बाद अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही महिला शिक्षामित्रों ने लखनऊ में अपने बाल मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन किया. शिक्षामित्रों ने राज्य और केंद्र सरकार पर अपनी अनदेखी करने के आरोप लगाए. शिक्षामित्रों ने गोमती नगर के ईको गार्डन में प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला शिक्षामित्रों ने भी सिर मुंडवाया. शिक्षामित्र पिछले 38 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में शिक्षामित्र शामिल हुए.

बता दें कि ठीक 1 साल पहले 25 जुलाई को कोर्ट ने शिक्षामित्रों की नियुक्ति को अवैध करार दिया था जिसके बाद 170000 से अधिक शिक्षक सड़क पर आ गए थे. शिक्षकों ने आंदोलन किया लिहाजा सरकार ने ने आश्वासन दिया कि उनका समायोजन होगा लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी शिक्षा मित्रों की तमाम मांगे पूरी नहीं हो पाई. यही वजह है कि आज सैकड़ों की संख्या में शिक्षक राजधानी लखनऊ पहुंचे और वह तमाम शिक्षक जो इस आंदोलन के दौरान अपनी जान गवा चुके हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए मुंडन करा रहे हैं.

बाल मुंडवाने के पहले प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने अब तक जान गंवाने वाले अपने साथियों की आत्मा की शांति के लिए हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मृतकों के परिवारीजनों के लिए आर्थिक सहायता की भी मांग की.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था जिसके बाद से ही शिक्षामित्र आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि शिक्षामित्रों को पैराटीचर बनाया जाए और जो शिक्षामित्र टीईटी उत्तीर्ण हैं उन्हें बिना परीक्षा दिए ही नियुक्ति दी जाए.

हालांकि, सरकार से शिक्षामित्रों की कई दौर की बात-चीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. सरकार द्वारा दिए जा रहे मासिक वेतन को लेकर भी शिक्षामित्र खुश नहीं हैं.