उन्नाव: बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि कर्नाटक के उडुपी में नवंबर में होने वाली धर्म संसद में अयोध्या राम मंदिर निर्माण की तारीख तय की जाएगी. बीजेपी सांसद ने रविवार को कहा, ''नवंबर महीने में कर्नाटक के उडुपी में साधु-संतों की धर्म संसद में मंदिर निर्माण की तारीख तय होगी.''


साक्षी महाराज ने दावा किया कि मंदिर निर्माण को लेकर यह अंतिम फैसला होगा जिसे दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती. महाराज ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही वह कर्नाटक होकर आए हैं जहां जगतगुरू मधुराचार्य विशेष कीर्ति जी महाराज के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई है.


बीजेपी सांसद ने कहा कि मंदिर का निर्माण किसी भी सूरत में होकर ही रहेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है, रूपरेखा तैयार की जा रही है. इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रत्याशी को समर्थन करने के फैसले की सराहना की.


यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव पर बोले मुलायम सिंह यादव, 'मैं फिलहाल कुछ कह नहीं सकता'


यह भी पढ़ें: जानें कैसा रहा योगी आदित्यनाथ के 100 दिनों का शासन