सीएम योगी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाला शख्स रेप के मामले में गिरफ्तार
एजेंसी | 27 Sep 2018 02:20 PM (IST)
बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. ये वही व्यक्ति है जिसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोरखपुर: बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. ये वही व्यक्ति है जिसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी. पुलिस अधीक्षक (नगर) विनय सिंह ने बताया कि चार जून को एक महिला द्वारा राजघाट थाने में दर्ज कराए गए बलात्कार के मामले में परवेज परवाज (64) नामक व्यक्ति को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सह-आरोपी महमूद उर्फ जुम्मन की तलाश की जा रही है. मामला दर्ज कराने वाली महिला का आरोप है कि परवेज और महमूद ने इलाज कराने के बहाने उससे बलात्कार किया था. मामले की जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई थी. उच्चतम न्यायालय ने गत 20 अगस्त को इस मामले में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया था. पीएम मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने वाली कांग्रेस नेता राम्या पर केस दर्ज यूपी में फिर सिर उठाने लगा है अपराध, मुख्यमंत्री ने किया डीजीपी को तलब वालमार्ट के अधिकारियों से मिले योगी, छोटे कारोबारियों को फायदा देने का प्रयास मेरठ में लड़का-लड़की के साथ हुई मारपीट के मामले में डीजीपी को देनी पड़ी सफाई यूपी पुलिस के 13 एएसपी का हुआ ट्रांसफर, डीजीपी के पीआरओ भी हटाए गए