पटनाः बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है, आए दिन बड़े अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं. अपराधियों के मन से पुलिस और प्रशासन का खौफ खत्म हो रहा है. इस सब के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ते अपराध को लेकर बेतुका बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराध तो स्वभाव में है. किसी को रोक नहीं सकते हैं. कौन जानता है कि किसका कब क्या होगा? मुख्यमंत्री ने कहा कि जो चिंता नहीं करेगा वो बुलंदी पर जाएगा.
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ''गड़बड़ करने वाले का अपना स्वभाव है. आप किसी को रोक नहीं सकते हैं. कुछ गड़बड़ करने वाले आदमी हर जगह रहते ही हैं.''
आपराधिक घटनाओं को आपसी विवाद से जोड़ा
राज्य में घट रही आपराधिक घटनाओं का बचाव करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 60 फीसद घटनाएं जो घट रही है वह भूमि और संपत्ति को लेकर आपसी विवाद का नतीजा है. इस दौरान नीतीश कुमार ने उस मामले पर भी बिना नाम लिए सफाई दी जिसमें उनके ऊपर आरोप लग रहा है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह को राज्य सरकार जान-बूझकर फंसा रही है. नीतीश कुमार ने कहा, ''किसी को बिहार में डरने की जरूरत नहीं है. उनकी सरकार न किसी को फंसाती है और न ही किसी को बचाती है. कोई गड़बड़ करता है तो उसे जेल जाना होगा.''
गड़बड़ करने वाले को कोर्ट देगा सजा
नीतीश कुमार ने कहा कि जो व्यक्ति गड़बड़ करेगा उसे हम किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि गड़बड़ करने वाले लोगों को कोर्ट से जो सजा होगी उसे भुगतना होगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कभी कभी कुछ लोग हमारे पास आते हैं और कहते हैं कि हमको सुरक्षा दे दी जाए. ऐसे लोगों को मैं समझाता हूं कि सुरक्षा का कोई मतलब नहीं होता है.
अपराध पर सीएम का आध्यात्मिक अंदाज
इंदिरा गांधी की हत्या का हवाला देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वह देश की प्रधानमंत्री थीं. उनकी भी हत्या कर दी गई. ऐसे में कौन जानता है कि किसका कब क्या होगा. इसलिए चिंता ना करे और जो चिंता नही करेगा वो बहुत बुलंदी तक जाएगा.
व्यापारियों के इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें तत्काल सूचित करें. हम जरूर उन्हें सुरक्षा देंगे. गड़बड़ करने वाले को छोड़ेंगे नही उसके लिए जो भी करना हो हम करेंगे इसलिए चिंता छोड़कर मन से काम करे आपके ऊपर बिहार का भविष्य निर्भर है.
इस कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने खुद ही राज्य सरकार की पीठ थपथपाई और बताया कि कैसे बिहार सरकार लोगों के लिए काम कर रही है. कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सुशील मोदी भी मौजूद थे. इस दौरान नीतीश कुमार मंदी वाले बयान को लेकर सुशील मोदी का बचाव करते दिखे.
मंदी के बहाने देश में निराशा का माहौल बनाने का प्रयास हो रहा है- सुशील मोदी
देखें वीडियोः- जेडीयू के नए पोस्टर पर सियासत गर्म, आरजेडी ने कहा बिहार में है जंगलराज