नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों पहले एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने सरकार से नोटबंदी के फायदे जानने के लिए एक पत्र लिखा था. चिराग ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर कर उनसे नोटबंदी के फायदे गिनाने को कहा था, ताकि वह लोगों को इस बारे में विस्तार से बता सकें. अब चिराग पासवान के पास इस खत का जवाब आया है.
सरकार ने चिराग पासवान की चिट्ठी का जवाब देते हुए नोटबंदी के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में क्या बदलाव आएं हैं, इसकी जानकारी साझा की है. चिराग ने ट्वीट करते हुए कहा, ''सरकार ने नोटबंदी से हुए फायदे व नोटबंदी के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में क्या क्या बदलाव आएँ है उसकी जानकारी साझा की है. नोटबंदी से हुए अर्थव्यवस्था में बदलाव की जानकारी मैंने कुछ दिन पूर्व माँगी थी. मुझे बेहद खुशी है की सरकार ने मेरे पत्र को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए जवाब दिया.''
सूत्रों ने तब बताया था कि चिराग ने ये चिट्टी पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लिखी थी. जब ये चिट्ठी लिखी गई थी जब बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ था.
यह भी देखें