पटना: सीबीआई ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच तेज कर दी है. आज सीबीआई फॉरेंसिक टीम के साथ बालिका गृह पहुंची. इस दौरान सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से गहन पूछताछ की. सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक बालिका गृह में जांच के दौरान उससे पूछताछ होती रही. इसके बाद सीबीआई राहुल को अपने साथ लेकर बालिक गृह से निकल गई.
शेल्टर हाउस कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर का बेटा राहुल आनंद भी सीबीआई जांच के घेरे में है. उससे भी जानकारी ली जा रही है. हर साक्ष्य की अलग अलग लिस्ट तैयार की जा रही है. बाकायदा लैपटॉप और प्रिटिंग मशीन से सारा काम किया जा रहा है. फाइलों का अंबार है इसलिए एक स्पेशल टीम गठित कर दी गई है जो इसे स्कैन करेगी. राहुल आनन्द ने बताया कि उसने अपनी कुछ ज़मीन बेची है. राहुल का कहना है कि उसे पैसे की जरूरत है. इसलिए ज़मीन बेच दी.
बता दें कि शनिवार को सीबीआई ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की. सीबीआई की टीम मुजफ्फरपुर के बालिका गृह यौन शोषण कांड की जांच करने सुबह नौ बजे पहुंची. इस मुकदमे में शुरुआती जांच और पूछताछ के बाद अब इसकी साइंटिफिक तरीके से जांच शुरू की है. आज यहां के मिट्टी के सैंपल लेने की तैयारी थी. मिट्टी खोदने के लिए पोकलेन मशीन लगाया गया. हालांकि सीबीआई ने कहा कि आज जमीन की खुदाई नहीं होगी.