भोपाल: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन और धारा 144 लगाई गई है. नियम तोड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती बरत रही है. इसी बीच भोपाल में नमाज के लिए जमा होने पर एक मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

तलैया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इमाम के अलावा 27 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना), धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो), धारा 270 (परिद्वेषपूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि शहर के इस्लाम पुरा की जैनब मस्जिद के इमाम और 27 अन्य लोग शहर में लागू धारा 144 और बंद का उल्लंघन करते हुए गुरुवार रात आठ बजे मस्जिद में नमाज के लिए इकट्ठे हुए थे.