नोएडा: दिल्ली के करनाल बाईपास रोड से कैब बुक कराने के बाद हथियारबंद चार बदमाशों ने उसके चालक को पीटा और उससे कार, मोबाइल फोन और 6 हजार रुपये नकद लूट लिये. बदमाशों ने कैब चालक को सेक्टर 105 के पास चलती कार से नीचे फेंका और भाग गए. गंभीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बीती रात की है. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल ने बुधवार को बताया कि अमरोहा जिले का रहने वाला ब्रह्मपाल ओला कैब चलाता है. रात करीब 12 बजे 4 लोगों ने दिल्ली के करनाल बाईपास पास से नोएडा के लिए उसकी कैब बुक कराई. कार चालक अपनी कार लेकर मौके पर पहुंचा. चारों व्यक्ति कार में सवार हो गए. कपिल कुमार ने बताया कि चारों व्यक्ति उसे दिल्ली, गुड़गांव की सड़कों पर करीब 3 घंटे तक घुमाते रहे तथा बाद में उसको लेकर नोएडा आए. वहां उन्होंने चालक से कार में लगे जीपीआरएस के बारे में पूछा. चालक के जवाब न देने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से उसके सर पर मारा और उसकी पिटाई की. थाना प्रभारी ने बताया कि चालक से उसका मोबाइल फोन तथा छह हजार रूपये नकद लूटने के बाद बदमाश सेक्टर 105 के पास उसे फेंक कर भाग गए.

मथुरा: गोवर्धन के मंदिर में 10 करोड़ से अधिक के चढ़ावे का गबन, आरोपी प्रबंधक गिरफ्तार

देश का सबसे गर्म शहर बना प्रयागराज, 47.6 पर पहुंचा तापमान, हीट स्ट्रोक का शिकार बन रहे लोग

बरेली: रसोई में खाना बना था, कमरे में सामान फैला था और फर्श पर पड़ी थी महिला दरोगा की लाश