बरेली: योगी सरकार के आदेश के बाद बरेली में आवारा पशुओं की धरपकड़ शुरू हो गई है. नगर निगम की एक टीम आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए शहर भर में दिन भर घूमती रहती है और जहां कहीं भी आवारा गाय, साढ़ घुमते नजर आते हैं उन्हें पकड़ लेती हैं. लेकिन इस अभियान में उन्हें काफी दिक्क़ते भी आ रही हैं. आवारा पशुओं को रखने के लिए बरेली में प्रदेश का पहला कान्हा उपवन बनाया गया है.
अब तक 137 गाय पकड़कर भेज चुकी है कान्हा उपवन
नगर निगम की टीम ने आज बरेली के डेलापीर चौराहे पर आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया. आवारा पशुओं को इस कड़ाके की सर्दी में पकड़ने में टीम के पसीने आ गए. आवारा पशुओं को पकड़ रही नगर निगम की टीम जब गाय को पकड़ रही थी तो उसने नगर निगम के कर्मचारी पर हमला बोल दिया. इसके बाद टीम ने एक साढ़ को पकड़ा जिसे पकड़ने में टीम के छक्के छूट गए. साढ़ ने टीम को खूब छकाया और अंत में वो टीम के चंगुल से छूट कर भाग निकला. अभी तक 137 आवारा गाय को टीम पकड़कर कान्हा उपवन पहुंचा चुकी है.
आवारा पशुओं को पकड़ने में मुसीबत बने कथित गौ रक्षक
टीम का नेतृत्व कर रहे नगर निगम के कैटल गैंग के इंचार्ज अरुण गौतम ने बताया की ये योगी सरकार की अच्छी पहल है, लेकिन आवारा पशुओं को पकड़ते वक्त उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है की कथित गौ सेवक उन्हें परेशान करते हैं और इसके साथ ही जब वो जानवरों को पकड़ते है तो कुछ लोग उनके साथ मारपीट करते हैं और जानवरों को छुड़ाने के लिए हैं. उनका कहना है की उन्हें पुलिस की जरूरत है लेकिन पुलिस नहीं होने की वजह से उन्हें काफी दिक्क्त होती है.
योगी सरकार के इस अभियान को हो रही तारीफ
वहीं योगी सरकार के इस अभियान की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. डेलापीर सब्जी मंडी के आढ़तियों का कहना है की लोग दूध दुहने के बाद अपनी गायों को खुला छोड़ देते हैं जिसके बाद गाय मंडी में आकर उनकी सब्जियों को खा जाती है इसके आलावा गंदगी भी करती है. उन लोगों का कहना है की ये सरकार की अच्छी पहल है.
कान्हा उपवन में रखे जा रहे हैं आवारा पशु
गौरतलब है की आवारा पशुओं को रखने के लिए बरेली में प्रदेश का पहला कान्हा उपवन बनाया गया है. करीब पांच करोड़ की लागत से तैयार हुए इस कान्हा उपवन की दीवारों को खूब सजाया गया है. पिछले महीने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने इस कान्हा उपवन का उद्घाटन किया था.