पटना: लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार को बजट को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि हम इस बजट का पुरजोर स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि बजट में सबका ध्यान रखा गया है. किसान और मध्यम वर्गीय लोगों का खास ध्यान रखा गया है. ये प्रयास किया गया है कि सबसे ज्यादा फायदा बिहार को मिले.

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के अंदर 91 फीसद जमीन का रकबा है. दो हेक्टेयर से ज्यादा वाले किसान तीन प्रतिशत से कम होंगे. मत्स्य पालन का विभाग भारत सरकार ने खोलने का काम किया. अभी एक साल के लिए रेसिड्यूलिंग पर 2 फीसदी मिलता था अब बढ़के 3 फीसदी कर दिया गया है. इसके साथ ही पशुपालन के लिए भी किसान क्रेफिट कार्ड मिलेगा.

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दूसरा एलान असंगठित क्षेत्र में जो काम करते उनके लिए पेंशन नहीं था. अब जिनकी मासिक आय 15 हज़ार रुपये है तो उसको तीन हजार प्रति माह पेंशन मिल सकेगा जैसे ड्राइवर आदि. सबसे बड़ा एलान मध्यम वर्गीय के लिए है. जिनकी आमदनी छह साल सलाना है वे अगर डेढ़ लाख इनवेस्ट करते हैं तो उनको पेंशन का लाभ मिलेगा. घर के किराए पर टीडीएस कटता था तो अब छूट दी गई है. ग्रेच्युटी की भी राशि बढ़ा दी गई है.

सुशील मोदी ने कहा ये आम लोगों को राहत देने वाला बजट है. सात करोड़ से ज्यादा लोगों को मुद्रा लोन वितरित किया गया है. इसमें पचास फीसदी महिलाएं हैं. अब जॉब सीकर्स जॉब प्रोवाइडर्स हो गए हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बढ़ोतरी हुई है. इस बजट में गरीब और पिछड़े लोगों को का सर्वाधिक लाभ है.

यह भी देखें