पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पेश किए गए आम बजट 2019-20 को स्वागत योग्य बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है. उन्होंने पूरे देश के लिए ‘हर घर जल’ योजना का स्वागत किया.
नीतीश कुमार ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि बिहार में पहले से ही सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर नल का जल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने का फैसला पर्यावरण के हित में है. स्वच्छ भारत मिशन का विस्तारीकरण करते हुए गांव में ठोस कचरा प्रबंधन लागू करने की व्यवस्था सराहनीय है. जल संरक्षण का दृष्टिकोण स्वागत योग्य और प्रशंसनीय है.
सीएम ने कहा कि रेलवे की योजनाओं को पूरा करने के लिए जन-निजी-भागीदारी के तहत उगाही की बात कही गई है. सरकार को ध्यान देना चाहिए कि इससे यह संदेश न जाए कि रेलवे का निजीकरण किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘रेलवे ढांचागत सुविधा के लिये 2018 से 2030 के दौरान 50 लाख करोड़ रुपये निवेश की जरूरत, तेजी से विकास और रेलवे में यात्री तथा माल ढुलाई सेवाओं के विस्तार के लिये सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) का उपयोग किया जाएगा.’’ यह भी देखें