लखनऊ/सिद्धार्थनगर: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी यूपी में दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही हैं.
मायावती ने बुधवार को सिद्धार्थनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने आरक्षण मुद्दे पर जहां केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की, वहीं दावा किया कि बीजेपी अब दूसरे नंबर पर आने के लिए एसपी और कांग्रेस से लड़ रही है.
मायावती ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो आरक्षण को या तो वह बिल्कुल खत्म कर देगी या फिर पूरी तरह से प्रभावहीन कर देगी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय यूपी में अपने को पूरी तरह असुरिक्षत महसूस कर रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो पता नहीं कितने रोहित वेमुला कांड यूपी में होंगे. बीजेपी ने आरएसएस के एजेंडे पर चलकर यूपी में सांप्रदायिक माहौल को खराब किया है.
उन्होंने कहा, "बीएसपी के विरोधियों ने मीडिया और एग्जिट पोल को मैनेज किया है, इससे सचेत रहने की जरूरत है. तीन चरणों के मतदान में बीएसपी सबसे आगे है और इसको बीजेपी ने अंदर ही अंदर स्वीकार कर लिया है. अब वह दूसरे नंबर पर आने के लिए एसपी और कग्रेस से लड़ रही है."
उन्होंने कहा कि बीएसपी की सरकार बनने पर एसपी के गुंडों, माफियाओं व भ्रष्टाचारियों और अराजक तत्वों को तुरंत जेल के पीछे भेज दिया जाएगा. विशेष अभियान चलाकर एफआईआर दर्ज कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा.