बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध कस्बे में बुधवार की रात एक महिला से मिलने की कोशिश का विरोध करने पर कथित प्रेमी ने उसके पति और देवर को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया. दोनों घायलों की हालत चिंताजनक है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात एक महिला से उसके घर मिलने पहुंचे कथित प्रेमी ने विरोध करने पर महिला के पति और उसके चचेरे देवर को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया है.
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व आरोपी, घायल की पत्नी को भगा ले गया था, लेकिन परिजन उसे ढूंढ़कर घर ले आए थे. बुधवार की रात वह एक बार फिर अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके घर जाकर महिला से मिलने की कोशिश की.
विरोध करने पर पति के पैर और देवर के सीने में गोली मार दी, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में तीन हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा-307 (हत्या की कोशिश) का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.