भोपाल: मध्य प्रदेश के सतना में स्कूल बस से अगवा किए गए जुड़वां बच्चों की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी है. दोनों बच्चों के शव यूपी के बांदा से बरामद हुए हैं. बच्चों के नाम देवांश और प्रियांश बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 20 लाख रुपये की फिरौती लेने के बाद भी अपहरणकर्ताओं ने बच्चों की हत्या कर दी और उनके शव यमुना में फेंक दिए.
इस मामले में पुलिस ने 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. 12 फरवरी को सतना में एक स्कूल बस से इन दो बच्चों का अपहरण किया गया था. जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने बच्चों से पूछा कि क्या हमें पहचान लोगे, इस पर बच्चों ने हां कहां. इसी के बाद अपहरणकर्ताओं ने दोनों बच्चों के हाथ-पैर बांध कर यमुना में फेंक दिया.
पुलिस ने दोनों बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है. अपहरण के 12 दिन बीच जाने के बाद भी बच्चों का पता लगाने मे नाकाम रही मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी नाकामी सामने आई है.
जिन छह लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है ये पेशेवर अपराधी नहीं है बल्कि जल्द पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट अपनाने वाले संपन्न घरों के लड़के हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक स्कूल के सुरक्षा गार्ड का बेटा, एक बच्चों कोचिंग पढ़ाने वाला लड़का, एक बीटेक का छात्र और एक पुरोहित का बेटा शामिल है.