लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि जिस विकास और सुशासन को एसपी और बीएसपी की सरकारों ने वनवास दे दिया है, बीजेपी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर उसकी वापसी करेगी.

एसपी-बीएसपी की सरकारों ने दे दिया वनवास

राजनाथ ने नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हुई बीजेपी की चारों परिवर्तन यात्राओं के समापन के मौके पर कहा, ‘‘जिस सुशासन और विकास को एसपी-बीएसपी की सरकारों ने वनवास दे दिया है, बीजेपी उस विकास और सुशासन की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर उसकी वापसी कराएगी.’’

नोटबंदी के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रहित में किया. ‘‘भारत का मस्तक उंचा करने का काम प्रधानमंत्री ने किया.’’ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का अधिकांश हिस्सा आठ नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद निकला.

उत्तर प्रदेश में परिवर्तन चाहती है जनता

राजनाथ ने कहा, ‘‘लखनऊ महानगर में परिवर्तन यात्रा का समागम हो रहा है. मुझे भी परिवर्तन यात्रा की सार्वजनिक सभाओं में भाग लेने का अवसर मिला.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को उत्तर प्रदेश में जनता का जितना प्यार मिला, इतिहास में कभी भी बीजेपी की किसी यात्रा को नहीं मिला.’’ राजनाथ ने कहा कि परिवर्तन यात्राओं में उमड़ी भीड़ ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता प्रदेश में परिवर्तन चाहती है.

समापन के मौके पर केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र और उमा भारती, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद थे. शहर में जगह जगह परिवर्तन रथों और उन सवार बीजेपी नेताओं का स्वागत किया गया.

नेताओं ने किया जनसभाओं को संबोधित

बीजेपी ने प्रदेश के चार जिलों सहारनपुर, झांसी, सोनभद्र और बलिया से चार परिवर्तन यात्राएं निकालीं. परिवर्तन रथ पर बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री, वरिष्ठ नेता सवार होकर विधानसभा क्षेत्रों में गये. यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित केन्द्र के मंत्रियों, वरिष्ठ केन्द्रीय एवं राज्य स्तर के नेताओं ने जनसभाओं को संबोधित किया.

मोतीमहल लॉन से गृहमंत्री के नेतृत्व में कलराज, उमा, मौर्य सहित सभी नेतागण एक रथनुमा वाहन पर हजरतगंज गये जहां पर महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महापुरूषों की प्रतिभाओं पर माल्यार्पण के बाद प्रदेश की एसपी सरकार को उखाड़ फेंकने और बीजेपी की सरकार बनाने का संकल्प लिया.

मोतीमहल लॉन से हजरतगंज के बीच यात्रा का स्वरूप रोड शो जैसा था और इसमें चारों पर्वितन यात्राओं से लौटे रथ भी शामिल थे. शहर भर में कार्यकर्ताओं का हुजूम था, जो ढोल नगाडों पर नाच रहा था और पार्टी के पक्ष में नारेबाजी कर रहा था.

403 विधानसभाओं से होकर 17,162 किलोमीटर से अधिक की दूरी

ये यात्राएं 5 नवंबर को सहानपुर 6 नवंबर को झांसी 8 नवंबर को सोनभद्र तथा 9 नवंबर को बलिया से समारोह पूर्वक प्रारम्भ हुई थी.

परिवर्तन यात्रा के प्रभारी एवं बीजेपी राष्ट्रीय सचिव डा. महेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी परिवर्तन यात्राएं प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं से होकर लगभग 17 हजार 162 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर तथा इस दौरान लगभग दो करोड़ लोगों से सीधा संवाद किया है. परिवर्तन यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह विशाल जनसभाओं को संबोधित किया.

उधर, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा सही मायने में लोकसभा चुनाव की वादाखिलाफी पर ध्यान बांटने वाली ‘ध्यान बांटो यात्रा’ रही.