लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कहा कि प्रयागराज में हुए कुंभ के ऐतिहासिक और यादगार आयोजन से हताश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आंदोलन की आड़ में पूरे उत्तर प्रदेश, खासतौर से प्रयागराज को हिंसा की आग में झोंकने की साजिश की.

बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोप लगाया है, 'प्रयागराज में हुए कुंभ के ऐतिहासिक और यादगार आयोजन से हताश पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आंदोलन की आड़ में पूरे उत्तर प्रदेश और खासतौर पर प्रयागराज को हिंसा की आग में झोंकने की साजिश की. उसे समय रहते प्रशासन की सूझ बूझ से नाकाम कर दिया गया.'

मुलायम सिंह यादव के बयान से होगा कांग्रेस को फायदा- प्रमोद तिवारी

उन्होंने कहा कि अखिलेश की शह पर सपा कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ सड़कों पर अराजकता फैलायी बल्कि आम लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी अभद्रता की. उन्होंने महिला पत्रकारों तक से भी बदलसलूकी की. त्रिपाठी ने कहा कि इन घटनाओं के लिए सीधे तौर पर अखिलेश जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने सपा की बदसलूकी बर्दाश्त करते हुए भी अपना धैर्य नहीं खोया और बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखी.

कौन हैं अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोकने वाले अफ़सर

अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद से यूपी में राजनैतिक माहौल गर्म है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. लखनऊ से लेकर नोएडा तक योगी सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी है. संसद से लेकर यूपी विधानसभा तक इस मुद्दे पर हंगामा हुआ. लेकिन जिस अधिकारी ने अखिलेश को एयरपोर्ट पर रोक लिया. वो भी चर्चा में हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में होर्डिंग लगाकर मुलायम सिंह यादव को कहा- थैंक्यू

लखनऊ के एडीएम वैभव मिश्र और अखिलेश यादव की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. गुलाबी रंग की क़मीज़ पहने वैभव से अखिलेश ने प्रयागराज न जाने देने का लिखित आदेश मांगा था. इस अधिकारी का पिछले 8 सालों में 16 बार तबादला हो चुका है.

अपनी पहली पोस्टिंग से ही वैभव मिश्र लगातार सत्ता के निशाने पर रहे हैं. उन्हें जो भी काम मिला, ईमानदारी और लगन से पूरा किया. 2007 में जब वे इलाहाबाद सदर के एसडीएम थे.उन्होंने मीरगंज के वेश्यालयों को स्थानांतरित करने में अहम भूमिका निभाई थी.वैभव ने खनन माफ़िया के ख़िलाफ़ भी अभियान चलाया था. ये बात उन दिनों की है, जब वे उरई में एडीएम थे. बालू माफ़िया ने उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश भी की थी.

वैलेन्टाइन-डे: पुलिस ने की खास तैयारी, डीजीपी ओपी सिंह ने भी दिए हैं ये निर्देश