प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता और यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि जब कांग्रेस ने अपनी सरकारों में लूट- खसोट ख़त्म करने की कोई एक्सपायरी डेट नहीं रखी थी, तो वह बीजेपी से सवाल पूछने की एक्सपायरी ख़त्म होने की उम्मीद कैसे कर सकती है.
उन्होंने कहा है कि बीजेपी कांग्रेस पार्टी से उसके कार्यकाल में हुए कामों को लेकर सवाल पूछने का सिलसिला लगातार जारी रखेगी और इसे ख़त्म करने के लिए उसने कोई भी एक्सपायरी डेट तय नहीं की है.
सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि मोदी सरकार ने पिछले पांच में सबसे बड़ा काम यह किया कि प्रियंका के पिता राजीव गांधी ने सरकारी रकम का नब्बे फीसदी हिस्सा कमीशनखोरी में चले जाने का जो दावा किया था, उसे देश के मौजूदा चौकीदार ने ख़त्म कर दिया है.
यूपी के कैबिनेट मंत्री और योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रियंका गांधी द्वारा योगीराज के दो साल पूरे होने पर उठाए गए सवालों को भी गलत बताया और कहा कि बीजेपी और सरकार को प्रियंका के सर्टिफिकेट की कोई ज़रुरत नहीं है.
उनके मुताबिक़ मोदी और योगी सरकार द्वारा किये गए कामों की वजह से ही आज प्रियंका प्रयागराज से वाराणसी तक स्टीमर का सफर तय कर पा रही हैं. प्रियंका को योगी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य ज़रूर नजर आए होंगे.
उन्होंने दावा किया कि योगीराज में दो सालों में यूपी का काफी विकास हुआ है, लेकिन प्रियंका यह बात समझने के बावजूद गलतबयानी कर रही हैं, इसलिए सरकार व बीजेपी को उनके सर्टिफिकेट की कोई ज़रुरत नहीं है.
सीएम योगी के होली जुलूस पर ड्रोन कैमरे की होगी नजर, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी
जब प्रियंका ने राज बब्बर से पूछा- ये सब प्रवक्ता हैं क्या? जवाब सुन कर बदल गया चेहरे का रंग
प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में पकडे गए पांच बदमाश, फायरिंग में एक को गोली भी लगी
गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ का फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाने वाले पर केस
चुनावी मैदान में अपने भतीजे अक्षय यादव को चुनौती देंगे शिवपाल, फिरोजाबाद सीट पर होगी टक्कर