लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति केवल सरकार बनाने या सत्ता हासिल करने के लिए नहीं बल्कि समाज और देश बनाने के लिए होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है और 2028 आते-आते रूस, चीन या अमेरिका में से किसी एक को पीछे छोड़ देगा.
गृह मंत्री शुक्रवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में राजधानी लखनऊ के प्रबुद्धजनों के साथ चर्चा कर रहे थे. लखनऊ में हुए विकास कार्यों से संबंधित सवालों के जवाब में सिंह ने कहा कि मैंने जिन्दगी में अब तक जो भी जिम्मेदारी संभाली है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाया है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उम्र में वह मुझसे चार-छह महीने ही बड़े हैं लेकिन जितने घण्टे वह काम करते हैं, कोई नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काम करने में बेजोड़ हैं. अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में बीते पांच वर्षों में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इच्छा बहुत है कि लखनऊ ऐसा बन जाये, वैसा बन जाये. मैं इसे स्वर्णपुरी या सोने की नगरी नहीं बना सकता. लेकिन अटलजी के सपनों को साकार कर सकूं, यह प्रयास है.
उन्होंने कहा कि लखनऊ के बाहर बन रही आउटर रिंग रोड से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा. उन्होंने माना कि अभी शहर में तीन चार फ्लाई ओवरों की और आवश्यकता है. उन्होंने यह भी माना कि शहर में कूड़े के निस्तारण की दिशा में अभी और काम किए जाने की जरूरत है.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों के सवालों का जवाब दिया तथा उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर चुनाव बाद अमल करने का आश्वासन भी दिया.
एसपी ने जारी किया 'विजन डॉक्यूमेंट', अखिलेश बोले- हम किसानों का पूरा कर्ज माफ करने के पक्ष में
स्पेशल कोर्ट से कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष राज बब्बर को राहत, स्थाई जमानत हुई मंजूर
फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी की रिलीज पर चुनाव आयोग अभी नहीं ले सका कोई फैसला, हाईकोर्ट में टली सुनवाई
मथुरा: हेमामालिनी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
पाकिस्तान में हीरो बनने की होड़ में हैं कांग्रेस, एसपी और बीएसपी- पीएम नरेंद्र मोदी