बलिया: अपने विवादित बयानों से लगातार चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह ने इस बार सोनिया गांधी की तुलना सपना चौधरी से करके गांधी परिवार को लेकर कई अपशब्द कहे हैं. सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि जैसे राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने सोनिया गांधी को अपनाया था, वैसे ही राहुल गांधी को भी सपना चौधरी को अपना लेना चाहिए. दोनों ही पेशे से हैं.
सोनिया और सपना दोनों एक ही पेशे से हैं- सुरेंद्र सिंह
दरअसल सुरेंद्र सिंह से जब सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘’सोनिया गांधी और सपना चौधरी दोनों एक ही पेशे से हैं. एक इटली में थी और एक भारत में है. जैसे राहुल गांधी के पिता जी ने सोनिया को अपनाया वैसे राहुल गांधी को भी सपना चौधरी को अपना बना लेना चाहिए.’’
इतना ही नहीं सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा, ‘’राहुल गांधी को अब राजनीति नहीं बल्कि घर की नई पारी शुरू करनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’जब सास और बहू दोनों एक ही कल्चर और एक ही पेशे से रहेंगी तो कांग्रेस की जो कमान है, एक रूप-एक स्वरूप की वह एक नक्शे से संचालित होगी.’’
सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चरित्रवान बचाया. लेकिन सपना चौधरी को पेशे को चरित्रहीन बता दिया और कहा कि नर्तकी के आने देश की राजनीति में कोई फर्क नही पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस ज्वाईन करने पर झूठ बोल रही हैं सपना चौधरी? ABP न्यूज़ के पास है कांग्रेस सदस्यता की पर्ची
AAP से गठबंधन पर कल फैसला लेंगे राहुल गांधी, जातीय समीकरणों ने उलझाया आप-कांग्रेस गठजोड़ का पेंच
बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, सीपीआई ने किया एलान Filmfare Awards : आलिया बेस्ट एक्ट्रेस तो रणबीर बने बेस्ट एक्टर, एक क्लिक में देखें पूरी अवॉर्ड लिस्ट वीडियो देखें-