लखनऊ: इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने की की गयी घोषणा का बीजेपी ने स्वागत किया है. पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री का यह कदम न केवल स्वागत योग्य है बल्कि अभिनन्दनीय है. योगी की इस घोषणा की प्रशंसा करते हुए पार्टी ने कहा कि लाखों करोड़ों लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए यह घोषणा ऐतिहासिक होगी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने कहा कि संगम तट प्रयाग का पौराणिक महत्व है. यह सर्वोत्तम और उत्कृष्ट तीर्थ है. तीर्थो का राजा है प्रयागराज. अकबर की निशानी को मिटाकर पौराणिक नाम प्रयाग देना ही श्रेयस्कर है. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बधाई के पात्र हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि देश के मानस में इलाहाबाद सदैव प्रयागराज ही है. लाखों करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं की अभिव्यक्ति है, योगी जी की घोषणा. श्रद्धालुओं ने कभी भी इलाहाबाद का नाम स्वीकार नहीं किया, उसके लिए यह तीर्थराज प्रयागराज ही है. योगी सरकार प्रयाग में होने वाले कुंभकी तैयारी पूर्ण रूपेण अच्छी तरह से कर रही है. योगी सरकार धर्म के क्षेत्र में तथा धार्मिक पर्यटन में भी ऐतिहासिक काम कर रही है. बता दें कि इससे पहले शनिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इलाहाबाद का नाम प्रयागराज होगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि संत लगातार इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग करने की मांग उठा रहे थे. कुंभ मार्गदर्शक मंडल की बैठक में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठा. बैठक की अध्यक्षता कर रहे राज्यपाल रामनाईक ने भी इस पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि जहां दो नदियों का संगम होता है, उसे प्रयाग कहा जाता है. उत्तराखंड में देवप्रयाग, कर्णप्रयाग और विष्णुप्रयाग हैं. इलाहाबाद में देवभूमि से निकलने वाली दो पवित्र नदियों का संगम है, इसलिए इसे प्रयागराज कहा जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही औपचारिकताएं पूरी कर इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर देगी.