नई दिल्ली: मेरठ का नगर निगम का सदन आज एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया. बैठक में प्रस्ताव को लेकर बसपा और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सदन में हंगामे के बीच मेयर सुनीता वर्मा उठ कर चली गई. जिसके बाद नगर निगम कर्मचारी ने भी पार्षदों को अपशब्द कहे. इस मामले में सदन में तूल पकड़ लिया और पार्षदों ने कर्मचारी के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

Continues below advertisement

बता दें कि ये बवाल प्रस्तावों को पास कराने को लेकर हुआ. प्रस्तावों को लेकर हुआ पार्षदों में बवाल पहले भी हो चुका है. ये पूरा मामला थाना देहली गेट क्षेत्र के टाउन हॉल का है. इस हंगामे और मारपीट के दौर के बीच एक खास बात यह रही कि एक निर्दलीय पार्षद अर्धनग्न होकर सदन की जमीन पर ही बैठ गया.

पार्षद की मानें तो जनता विकास के लिए तरस रही है. बजट सत्र पर चर्चा करने के लिए दो बार सदन बुलाया जा चुका है. लेकिन सिवाय हंगामे के यहां पर कुछ नहीं होता. ऐसे में जनता को क्या बताएंगे.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि अखबारों में राजनीति के लिए पार्षद हंगामा करते हैं. आपको बता दें कि मेरठ के नगर निगम की बोर्ड बैठक आज बुलाई गई थी. जिसमें बजट समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को लेकर चर्चा की जानी थी. लेकिन जैसे ही सदन शुरू हुआ तभी प्रस्तावों को लेकर बसपा और भाजपा पार्षदों के ठन गई और माहौल हंगामे में तब्दील हो गया. फिलहाल पुलिस फोर्स मौके पर है.लेकिन सदन में आज भी बजट को लेकर कोई चर्चा नहीं हो सकी.