जयपुरः बीकानेर लैंड डील मामले में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा जयपुर में ईडी के सामने पेश हुए. वाड्रा इस महीने चौथी बार ईडी के सामने पेश हुए. इस बार प्रवर्तन निदेशालय वाड्रा से बीकानेर में हुए कथित जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है. ईडी के सामने पेश होने के लिए वाड्रा कल दोपहर ही अपनी मां साथ जयपुर पहुंच गए थे. ईडी के सामने रॉबर्ट वाड्रा की मां मॉरीन भी पेश हुई. वाड्रा से पूछताछ के लिए एजेंसी ने शुरुआती सवाल तैयार कर लिए हैं. सवालों की लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं.


1. स्काईलाइट कंपनी में कितने डायरेक्टर हैं ?

2. स्काईलाइट कंपनी में आप कब से हैं ?

3. स्काईलाइट क्या काम करती है ?

4. कंपनी के बैंक खाते किन बैंकों में हैं ?

5. आपके किस-किस बैंक में कितने बैंक अकाउंट हैं ?

6. कंपनी के पास कितनी जमीन और कहां-कहां है ?

7. स्काईलाइट ने किन कंपनियों के साथ काम किया ?

8. बीकानेर कोलायत जमीन के बारे में कैसे पता चला ?

9. आपको पता था कि ये जमीन सरकारी है ?

10. जमीन देखने आए थे या रजिस्ट्री करवाने आए थे ?

11. आप महेश नागर को कब से और कैसे जानते हैं ?

12. महेश नागर को कंपनी की पावर ऑफ अटार्नी क्यों दी ?

13. राजस्थान पुलिस FIR करने लगी तो इसे क्यों बेचा ?

14. स्काईलाइट के खाते में 5.5 करोड़ रु.कैसे आए ?

15. जमीन खरीदने वाली कंपनी एलीजिनी को कैसे जानते हैं?

ईडी ने जमीन सौदे के मामले में साल 2015 में केस दर्ज किया था. ईडी वाड्रा से जुड़ी कंपनी मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के कामकाज के बारे में पूछताछ करना चाहती है. इसी कंपनी ने बीकानेर में जमीन खरीदी थी. इससे पहले ईडी ने वाड्रा से लंदन में कथित संपत्ति को लेकर तीन अलग-अलग दिन करीब 24 घंटे पूछताछ की थी.

जयपुर: पूछताछ से पहले वाड्रा का सरकार पर हमला, कहा- चुनावी नौटंकी को देश समझता है

रॉबर्ट वाड्रा आज ईडी के जयपुर दफ्तर में होंगे पेश, बीकानेर जमीन घोटाले को लेकर होगी पूछताछ