बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बेहद अजीब मामला सामने आया है. एक शादी चल रही थी. दूल्हा-दुल्हन के हाथ में वरमालाएं थीं. अचानक एक लड़का स्टेज पर चढ़ा और दुल्हन को वरमाला पहना दी. जवाब में दुल्हन ने भी उसे वरमाला पहना दी. इसके बाद तो मौके पर हंगामा मच गया.

खबर के मुताबिक नगीना के हरवंशपुर इलाके के रहने वाले सतेंद्र की शादी ललिता से होनी तय हुई थी. बारात वक्त पर पहुंच गई थी. दूल्हे के दोस्त नाच रहे थे. बाकी बाराती खाना खा रहे थे. इधर वर-वधू पक्ष के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे.

वर-वधू के हाथों में जयमाला दी गई. अचानक एक लड़का बिजली की तेजी से आया और दुल्हन के गले में जयमाला डाल दी. दुल्हन ने भी बिना देर किए उसे जयमाला पहना दी. अचानक हुए इस प्रकरण से सभी सन्न रह गए. दूल्हा भी पीछे हट गया.

लोगों ने उस लड़के की पिटाई शुरु कर दी लेकिन फिर जो राज खुला वो चौंका देने वाला था. आरोपी लड़के ने बताया कि उसका और दुल्हन का चार साल से अफेयर चल रहा है. उसने कहा कि उसे लड़की ने ही यहां बुलाया और वरमाला डालने को कहा था.

पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन किसी ने किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया तो वो भी वापस लौट गई. दूल्हे ने कहा कि पहले गुस्सा आया लेकिन जो हुआ सो हुआ.