पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी कोमा में चले गए हैं. उन्होंने रेप की घटनाओं पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि देशभर में रोज बलात्कार पर बलात्कार हो रहा है और नरेंद्र मोदी सोए हुए हैं. रविवार को वे ‘टी विद तेज प्रताप एट महुआ’ कार्यक्रम के अंतर्गत वह अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे थे. तेज प्रताप यादव ने यहां लगातार सात घंटे भ्रमण किया. कहीं चाय के साथ विकास की चर्चा की तो कहीं कुर्सी लगाकर आमजनों की शिकायतें सुनीं.

अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ जाने के दौरान हाजीपुर में कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप यादव का स्वागत किया. हाजीपुर में रुककर उन्होंने कुल्हड़ में चाय पी. उन्होंने बिहार और देश से नीतीश और मोदी सरकार के सफाये की बात कही.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि वे उनकी खाल उधड़वा देंगे. आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद की जेड प्लस सिक्योरिटी को हटा देने के बाद तेज प्रताप ने यह बयान दिया था. इतना ही नहीं एक बार तेज प्रताप यादव ने एक रैली के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी में घुसकर उत्पात मचाने की धमकी दे दी थी.