पटना: कल बिहार पुलिस अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. 16 अगस्त को अनंत सिंह के पैतृक आवास से एक एके-47 राइफल, एक मैग्जीन और दो ग्रेनेड बरामद हुए थे. इसी को लेकर कल विधायक से पूछताछ होगी. अनंत सिंह के वकील ने मांग की कि पूछताछ के दौरान वकील की मौजूदगी और वीडियोग्राफी हो. इस मांग पर बाढ़ कोर्ट में फैसला सुरक्षित है. पुलिस ने पूछताछ के लिए अनंत सिंह के तीन दोनों की रिमांड का आवेदन किया था. फिलहाल अनंत सिंह पटना के बेऊर जेल में बंद हैं.

बता दें कि अनंत सिंह हथिायार की बरामदगी के बाद से ही फरार चल रहे थे. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस बीच अनंत सिंह लगातार वीडियो जारी करते रहे. फरार होने के बाद से अनंत सिंह के तीन वीडियो सामने आए.

वीडियो जारी कर अनंत सिंह लगातार बाढ़ एएसपी लिपि सिंह और जेडीयू सांसद ललन सिंह पर निशाना साधते रहे. उन्होंने दोनों के ऊपर साजिश रचने का आरोप लगया. उन्होंने जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज सिंह का भी नाम लिया था. अनंत सिंह ने आखिर में दिल्ली की साकेत कोर्ट में 23 अगस्त को सरेंडर कर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से उन्हें जान का खतरा है इसलिए दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं.

उधर मंगलवार को अनंत सिंह की पत्नी ने दावा किया कि पैतृक आवास से जो एके-47 बरामद हुआ है उससे अनंत सिंह को साल 2004 में गोली लगी थी. सवाल है कि नीलम देवी को कैसे पता कि ये वही एके-47 है, जबकि पुलिस ने बरामद हुए एके-47 के बारे में पूरी जानकारी दी ही नहीं है. इसके साथ ही नीलम देवी ने कहा था कि उन्हें राज्य सरकार पर जरा भी भरोसा नहीं है. उन्हें डर है कि कहीं अनंत सिंह को जेल में ही न मरवा दें. इसलिए उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भी मिलने की बात कही.