नई दिल्ली: बिहार में शिवजी और नंदी की मूर्ति के दूध पीने की अफवाह फैल गई जिसके बाद मंदिर में लोगों की भीड़ जुटने लगी. भीड़ अधिक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल को मंदिर पहुंचना पड़ा.

दरअसल, सीतामढ़ी सुरसंड पथ के मोहनपुर चौक स्थित मंदिर में शिव व नंदी की मूर्ति के दूध पीने की बात पर मंदिर के पास हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर भीड़ को काबू करने के लिए नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर में पहुंच गए. मंदिर के पुजारी ने कहा कि अचानक शनिवार की देर शाम अफवाह फैली की शिव मंदिर में स्थित शिव व नंदी की मूर्ति दूध पी रहे हैं. थोड़ी देर में हजारों भक्त मंदिर पहुंचकर मूर्ति को दूध पिलाने का प्रयास करने लगे.

लोगों की भीड जब धीरे-धीरे अधिक होने लगी तो फिर पुलिस को सूचना दी गई. बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी कई मंदिरों में यही नजारा देखने को मिला.

कर्नाटक: स्पीकर ने आज बागी 14 विधायकों को अयोग्य करार दिया, फिलहाल नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

यह भी देखें