सुपौल: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर बिहार के सुपौल में हमला हुआ. कन्हैया की गाड़ी पर पत्थर फेंका गया. कन्हैया के साथ कदवा से कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान भी साथ थे. कांग्रेस विधायक ने शकील अहमद ने कहा कि हमले के साए में कारवां गुजर रहा है. ये कोई विरोध का तरीका नहीं है. ये बीजेपी का तरीका है. ये ठीक नहीं है.
बीजेपी समर्थकों पर हमले का आरोप
बिहार में पिछले सात दिन से कन्हैया जन गण मन यात्रा पर अपने समर्थकों के साथ चल रहे हैं. आज ये काफिला सुपौल ज़िले से गुजर रहा था. सुपौल के मलिक चौक के पास जैसे ही काफिला पहुंचा कि गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया गया. आरोप है कि इस हमले के पीछे बीजेपी के समर्थक हैं.
पुलिस की मौजूदगी में हुआ हमला
इस हमले के दो गाड़ियों का शीशा चकनाचूर हो गया साथ ही कई यात्री घायल हो गए. एक गाड़ी के ड्राइवर के चेहरे पर चोट आई. कन्हैया जिस गाड़ी पर सवार थे उस पर भी पत्थर और स्याही फेंकी गई. चौंकाने वाली बात यह थी कि यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ. सुपौल सदर थाने से लगभग सौ मीटर की दूरी पर हमला हुआ. कन्हैया के काफिले पर यह दूसरा हमला है. इसके पहले छपरा मे जन गण मन यात्रा के दौरान पत्थरबाजी हुई थी.
बिहार यात्रा पर निकले हुए हैं कन्हैया कुमार
बता दें कि कन्हैया कुमार सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ बिहार यात्रा पर निकले हुए हैं. ये यात्रा पूरे एक महीने तक चलेगी. वे एक महीने में बिहार के सभी 38 जिलों में घूमकर रैली करेंगे. गौरतलब है कि कन्हैया लगातार सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार ये कानून लाकर भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहती है.