पटना: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है और इसकी भयानक तस्वीर देखने को मिली है सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल के फेसबुक पर शेयर किए गए एक वीडियो में. इस वीडियो को शेयर करते हुए रितू ने लिखा है, '' बाढ़ की स्थिति का आकलन करने आज निकल पाये हम लोग. हालात बहुत दयनीय हैं हमारे सिंहवाहिनी का. आपके मदद की आवश्यकता पड़ेगी.''
बता दें कि इस वीडियो में कमर से उपर तक के पानी में रितू चल रही हैं और बाढ़ में लोगों से हिम्मत नहीं हारने के लिए कह रही हैं. वह बता रहीं हैं कि कैसे बाढ़ के कारण खुटहा गांव में बना नया पुल भी टूट गया है. साथ ही वह हालात के आगे बेबस लोगों से उनका हाल चाल भी पूछ रही हैं.
रितू गांव के लोगों के लिए मदद की अपील करते हुए कहा,'' हमारे गांव के सभी लोगों का घर लगभग खत्म हो गया है. घर डूब गया है, अनाज सड़ चुका है.मवेशियों का चारा भी गल चुका है. मवेशी और इंसान दोनों भूखे हैं. कोई रास्ता भी नहीं जिससे इनको मदद पहुंचा सके.इसलिए आज रास्ता देखने निकले हैं ताकि अनाज पहुंचाया जा सके.गांव और पंचायत के लोग आशा करते हैं कि कुछ मदद मिलेगी.''
रितू ने आगे कहा,''अभी हमें जरूरत कुछ त्रिपाल और कुछ अनाज की है ताकि कोई भी व्यक्ति भूख से मरे नहीं. जो भी फेसबुक पर जुड़े हैं वो जो मदद कर सकते हैं उसके लिए आगे आएं.'' बता दें कि बिहार में आई बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गई है और 18 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
यह भी देखें