नई दिल्ली: पटना के गांधी मैदान में आगामी 3 फरवरी को आयोजित कांग्रेस की जन आकांछा रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में यू तो कई पोस्टर लगे है लेकिन इसमें से एक खास पोस्टर भी दिखा. इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है. रैली में भीड़ जुटाने के लिए लगाए गए यह पोस्टर आम लोगो को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
बता दें कि इस रैली में शामिल होने के लिए बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हम के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और एलजेडी अध्यक्ष शरद यादव को आमंत्रित किया गया है.
उधर बीते रविवार इस रैली को लेकर कांग्रेस ने पटना में एक रोड शो का आयोजन किया. इसमें मुंगेर से बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस के टिकट मैदान में उतरने जा रहे हैं. इस दौरान अनंत सिंह बिहार कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ उनके वाहन पर सवार थे.
यह भी देखें