बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 6 जून को 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित करने वाला है. रिजल्ट घोषित करने से पहले शनिवार को बिहार बोर्ड ने विवादों से बचने के लिए 32 टॉप परफॉर्मर स्टूडेंट्स की फिजिकल वेरिफिकेशन की है और उनका आई क्यू टेस्ट लिया है. इतना ही नहीं बिहार बोर्ड ने टॉप परफॉर्मर की हैंडराइटिंग को भी आसंर शीट के साथ मैच करके देखा है.
बिहार बोर्ड ने पहले ही टॉप स्कोरर की जांच करने के लिए एक टीम का गठन कर दिया था. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार बोर्ड के सूत्रों ने जानकारी दी है कि स्टूडेंट्स की वेरिफिकेशन शुक्रवार से शुरू हो गई थी. साथ ही टीम ने टॉप परफॉर्मर की डेट ऑफ बर्थ और दूसरे डॉक्यूमेंट्स की जांच भी की है.
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड के टॉपर बने गणेश राम पर अपनी उम्र की गलत जानकारी देने का आरोप लगा था. साल 2016 में टॉपर बनी रूबी राय ने भी पॉलिटिकल साइंस को कुकिंग का सब्जेक्ट बताया था.
बिहार बोर्ड पिछले सालों के अनुभव से बचना चाहता है. इसलिए रिजल्ट आने से पहले ही खास तैयारी शुरू कर दी है. इस साल 12.08 लाख स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI