पटना: बिहार में महागठबंधन के भीतर राजनीति तेज हो गई है. शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का विलय उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में होगा. इस विलय को लेकर बातचीत पूरी हो गई है और कहा जा रहा है कि इसी महीने इसका औपचारिक एलान हो सकता है. एनडीए से अलग होने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही संकेत दे दिया था कि आरएलएसपी में शरद यादव की पार्टी का विलय हो सकता है.

कुशवाहा ने क्या कहा था?

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था, ''शरद यादव की पार्टी के साथ विलय होगा ऐसा कहना अभी उचित नहीं होगा. हमलोग मिलते जुलते रहते हैं, एक विचारधारा के लोग हैं. शरद यादव सामाजिक न्याय के क्षेत्र में आज की तारीख में सबसे बड़े लीडर हैं. आगे शायद कोई संभावना लगे तो हो सकता है लेकिन अभी कुछ ऐसा नहीं है कि कह दें कि पार्टी का विलय हो रहा है.''

महागठबंधन में सीटों को लेकर स्थिति साफ नहीं

इसके अलावा महागठबन्धन में सीटों के बंटवारे पर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक कांग्रेस को आठ सीटों का ऑफर दिया जा रहा है. वहीं गोपालगंज लोक सभा सीट कुशवाहा के बजाय मायावती को देने का प्रस्ताव है. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई थी जिसमें विधायकों ने 40 में से 20 सीटों पर दावा ठोका था.

यह भी देखें

(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)