पटना: बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. दर्जनों मुकदमों से लदे अनंत सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने एलान कर दिया है कि इस बार वे मुंगेर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उनका दावा है कि कांग्रेस से टिकट मिल जाएगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. अगर उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिलता है तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. अनंत सिंह के इस एलान के बाद मुंगेर 'हॉट सीट' बन गया है. चर्चा है कि नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह यहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इन तमाम मुद्दों को लेकर अनंत सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.
राहुल गांधी के लिए भीड़ जुटा रहे हैं अनंत सिंह
बता दें कि 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में राहुल गांधी की रैली हो रही है. खास बात ये है कि इस रैली के लिए भीड़ जमा करने के लिए अनंत सिंह ने पूरी ताकत लगा दी है ताकि बदले में राहुल मुंगेर से लोकसभा का टिकट दे दें. अजब गजब शौक रखने वाले अनंत सिंह ने कभी अपने गुरू रहे ललन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनंत सिंह के पोस्टर बैनर शहर में देखे जा रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव आप मुंगेर से ही क्यों लड़ना चाहते हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये मेरा घर है. लोकसभा चुनाव जीतकर वे जनता और किसानों की बात उठाएंगे.
तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे- अनंत सिंह
बातचीत के दौरान नीतीश कुमार से अनंत सिंह की नाराजगी साफ तौर पर झलकी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पांच साल बहुत अच्छे नेता रहें लेकिन नाम लेने लायक नहीं हैं. वहीं तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वे बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. जनता तेजस्वी यादव को वोट देगी, वो भी देंगे. इसके अलावा लालू यादव को लेकर अनंत सिंह ने कहा कि वो तो बेचारे जेल में हैं. बुजुर्ग उम्र है जेल में हैं इसलिए बेचारे हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव, अनंत सिंह को 'बैड एलीमेंट' बता चुके हैं.
राहुल गांधी को मौका मिलना चाहिए, नरेंद्र मोदी ने कोई काम नहीं किया- अनंत सिंह
अनंत सिंह ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार ने कोई काम नहीं किया है. वे क्षेत्र में जनता से जाकर मिले हैं इसलिए उन्होंने विश्वास जताया कि जनता उन्हें ही वोट करेगी. उन्होंने कहा कि जनता के बीच सेवा करें यही शौक है. इस दौरान मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने साफ कहा कि नरेंद्र मोदी को नहीं मौका मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कोई काम नहीं किया है. राहुल गांधी का काम देखेंगे तब बताएंगे. अगर काम बढ़िया काम करेंगे तो जनता वोट देगी. राहुल गांधी को मौका मिलना चाहिए.
मैं बाहुलबी नहीं- अनंत सिंह
बाहुबली वाली छवि से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि वे लोगों के लिए चाय और पानी लेकर खड़े रहते हैं, इसमें बाहुबली वाली छवि क्या है. बाहुबली तो हम कहीं से नहीं कहे जाते हैं, न ही ऐसा कोई काम किए हैं. अनंत सिंह ने कहा कि मीडिया उन्हें बाहुबली कहती है.