सरपंच अजय कुमार पंडिता की हत्या के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा का जम्मू में प्रदर्शन, इमरान खान का पुतला फूंका
अजय बाचलू | 09 Jun 2020 04:12 PM (IST)
प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि यह हत्या पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की निराशा का परिणाम है. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और इमरान के खिलाफ नारेबाजी की.
जम्मू: 17 साल बाद कश्मीर घाटी में मारे गए कश्मीरी पंडित सरपंच अजय कुमार पंडिता की हत्या के विरोध भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने जम्मू में जमकर प्रदर्शन किया. इस हत्या से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का पुतला भी फूंका. सोमवार को कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा मारे गए कांग्रेसी सरपंच अजय कुमार पंडिता की हत्या के बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार जम्मू में किया गया. वहीं इस हत्या से आहत भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को जम्मू में प्रदर्शन किया. मोर्चा के प्रदेश अध्क्षय अरुण देव सिंह ने कहा कि सोमवार शाम को जो घटना कश्मीर घाटी से सामने आई जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने एक अल्पसंख्यक समाज के चुने हुए सरपंच की हत्या की यह पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की निराशा का नतीजा है. उन्होंने कहा कि इस समय हर राष्ट्रवादी सोच का व्यक्ति उस परिवार के साथ खड़ा है. अरुण देव सिंह ने कहा कि कि जब तक कश्मीर घाटी में तिरंगा लहराता रहेगा तब तक राष्ट्रीय विचारधारा का हर व्यक्ति इस परिवार के साथ खड़ा रहेगा. पाकिस्तान और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के खिलाफ हुए इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर में सक्रिय ऐसे आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है. जुलाई अंत तक दिल्ली में हो सकते है 5.5 लाख कोरोना मामले, राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं: सिसोदिया