नई दिल्ली: बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की. इस बार के चुनाव में बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट खासा चर्चा में रही. इस सीट पर बीजेपी के गिरिराज सिंह ने चार लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. यहां सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार दुसरे नंबर पर रहे. नतीजों के बाद कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के जनादेश पर सभी देशवासियों को बधाई. चुने गए सभी सांसदों को शुभकामनाएं और चुनाव के दौरान सहयोग और समर्थन करने वाले तमाम लोगों का धन्यवाद. जनता के अधिकारों के लिए हमारा संघर्ष जोश और लगन के साथ जारी रहेगा.
गिरिराज सिंह को 692193 वोट मिले. वहीं कन्हैया कुमार को 269976 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाले आरजेडी के सीनियर नेता तनवीर हसन को 198233 वोट मिले. पिछले लोकसभा चुनाव में तनवीर हसन दूसरे नंबर पर रहे थे.