Lok Sabha Election 2019: बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थकों और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच एक रोडशो के दौरान रविवार को हुई झड़प को लेकर दोनों पक्षों की ओर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गढ़पुरा थानाध्यक्ष पारितोष कुमार ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि कन्हैया के समर्थकों और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच कल एक रोडशो के दौरान कथित रूप से नारेबाजी करने और झंडा दिखाए जाने को लेकर झड़प हो गई थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों विशेषकर कोरैय पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को शांत कराकर स्थिति को नियंत्रित किया था.
बेगूसराय में कन्हैया का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और आरजेडी प्रत्याशी तनवीर हसन से है. यहां 29 अप्रैल को लोकसभा के चौथे चरण के तहत मतदान होना है.
यह भी देखें