बरेली: बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां में हुई युवक की हत्या के गुनहगाहों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को भारी मात्रा में असलहों के साथ गिरफ्तार किया है.
ई-रिक्शे की बैटरी के लिए हत्या हत्या का ये मामला बेहद हैरान करने वाला है. जहां दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करते हुए दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वो उसके ई-रिक्शे में लगी बैटरी को चुराना चाहते थे. प्लानिंग के तहत दोनों आरोपी दोस्तों ने ई-रिक्शा बुक कर लिया और उसे सुनसान जगह ले गए, जहां उन्होंने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी.
6 जून को ईंट से कुचलकर मार डाला हत्यारे विशाल गुप्ता की कमल से काफी घनिष्ठ दोस्ती थी. दोनों ई-रिक्शा चलाते थे. दरअसल, कमल ने अपने ई-रिक्शा में चार नई बैटरी लगवाई थीं, जिसको देखकर विशाल की नीयत खराब हो गई. इसपर उसने अपने साथी इसाक की मदद से 6 जून को कमल को एकांत में लेजा कर ईंट से कुचलकर हत्या कर दी.
चोरी हुई बैटरी भी बरामद विशाल के मुताबिक, उसने कमल को बड़े बाईपास पर लेकर जाकर इसाक की मदद से मार डाला. पुलिस ने कमल का ई-रिक्शा बरामद कर लिया है, जिसमें से बैटरी गायब थी. पुलिस ने चोरी की गई बैटरी को भी बरामद कर लिया है.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का बयान एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि केस का खुलासा करना काफी मुश्किल था, लेकिन ई-रिक्शे से गायब बैटरी ने इस घटना को खोलने में काफी मदद की.
यह भी पढ़ें:
सहारनपुर: काले से गोरा बनाने का काला धंधा चलाने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खेप बरामद