प्रयागराज: योग गुरू बाबा रामदेव ने कुंभ मेला क्षेत्र में नारायण सेवा संस्थान के कैंप का दौरा किया और संस्थान की "एनएसएस आर्मी" की सराहना की. नारायण सेवा संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि "एनएसएस आर्मी" कुंभ मेले में व्हीलचेयर संबंधी जरूरतों और चिकित्सा सहायता के साथ ही तीर्थयात्रियों की सेवा में लगी है. इस संगठन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हैं.

बाबा रामदेव ने कहा, "पिछले 33 वर्षों से दिव्यागों और समाज की सेवा में लगे नारायण सेवा संस्थान ने तीन लाख से अधिक लोगों का आपरेशन कर उन्हें कृत्रिम अंगों के माध्यम से खड़ा किया है. इसके लिए यह संस्थान बधाई का पात्र है."

उल्लेखनीय है कि कुंभ मेले में नारायण सेवा संस्थान ने 100 बेड का अस्पताल स्थापित किया है और साथ ही कृत्रिम अंग विकास इकाई भी लगाई है जहां दिव्यागों के लिए कृत्रिम अंग तैयार किए जा रहे हैं.

अयोध्या मामले में सरकार के कदम पर क्या बोले साधु-संत, जानिए आप भी

इससे पहले उन्होंने संतों को भी भारतरत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 70 सालों में किसी भी संन्यासी को भारतरत्न नहीं मिला है. कई संन्यासी ऐसे हैं, जिन्होंने अभूतपूर्व कार्य किए हैं. चाहे वह महर्षि दयानंद सरस्वती हों या स्वामी विवेकानंद, शिवकुमार स्वामी जी. इन सभी संतों ने इतना योगदान दिया है. यह दुर्भाग्य है कि किसी भी संन्यासी को आज तक भारतरत्न से गौरवान्वित नहीं किया गया है.

मथुरा: बैंक मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

रामदेव ने कहा कि वह केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे कि भविष्य में किसी संन्यासी को भी भारतरत्न दिया जाए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मदर टेरेसा को दे सकते हैं, क्योंकि वह ईसाई थीं, लेकिन संन्यासी को नहीं दे सकते, क्योंकि वो हिंदू हैं. इस देश में हिंदू होना गुनाह है क्या? उन्होंने कहा, "मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार कम से कम किसी एक संन्यासी को भारत रत्न दिया जाए."

यूपी: होटल में प्रेमी युगल ने दी जान, सल्फास खाकर मौत को लगाया गले