रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वे आज एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अबदुल्लाह आजम खान भी थे.
जौहर विश्वविद्यालय से जुड़े मामलों में रामपुर के महिला थाने में ये पूछताछ की जा रही है. बयान दर्ज कराने के बाद आजम खान ने मीडिया से बात की और कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे तो वे थाने में ही रह सकते हैं.
यूपी विधानसभा उपचुनाव: पति आज़म खान का गढ़ बचाने सांसद पत्नी चुनावी मैदान में
उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा में चुनाव जीतने की सजा दी जा रही है और विधानसभा चुनाव हराने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. कोर्ट ने हमें जो राहत दी है उससे भी इन लोगों को नाराजगी है.
आजम खान ने कहा कि हमें अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि हम बकरी चोर हैं, मुर्गी चोर हैं, भैंस चोर हैं, पेड़ चोर हैं, किताब चोर हैं.... लेकिन हमने गरीबों के लिए, उपेक्षित लोगों के लिए चार स्कूल खोले हैं, विश्वविद्यालय बनाया है.
यूपी: गर्दिश में आज़म खान के सितारे, पुलिस ने इन मामलों में फिर चस्पा किये नोटिस
आपको बता दें कि जौहर विश्वविद्यालय की जमीन पर कब्जों के मामलों के अलावा आजम खान और उनकी पत्नी पर अन्य कई मामले में दर्ज किए जा चुके हैं, जिनकी जांच अभी जारी है. इन मामलों को समाजवादी पार्टी ने फर्जी बताया है.