लखनऊ: दीपावली से एक दिन पहले यानी छोटी दीपालवी का दिन अयोध्या के लिए बेहद खास है.अयोध्या में छोटी दीपावली के दिन उत्तर प्रदेश सरकार दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस बार का कार्यक्रम बेहद खास है. इस बार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन शामिल होंगे. इसके साथ ही दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी और प्रथम महिला किम जोंग-सूक दीपावली के अवसर पर आयोजित 'दीपोत्सव कार्यक्रम' में मुख्य अतिथि होंगी.

इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. घाटों को सजाया जा रहा है, शहर को साफ किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय मेहमान के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के भी बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला ने आज नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की.

दुनिया हमारे साथ जुड़ने को उत्सुक- योगी आदित्यनाथ

दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "6 नवंबर को मैं अयोध्या जा रहा हूं. इस बार अतिथि साउथ कोरिया की फर्स्ट लेडी के नेतृत्व में डेलीगेशन पहुंच रहा है. सालों की परंपरा को जोड़ने के लिए ऐसा हो रहा है." उन्होंने कहा, ''दुनिया हमारे साथ जुड़ने के लिए उत्सुक है. दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम रखा है. एक दीप राम के नाम पर पूरे देश में जलना चाहिए जिससे भगवान राम का आगे का काम आसान हो जाए.''

राजकुमारी सूरीरत्ना की वजह से खास है किम जोंग-सूक का अयोध्या दौरा

दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही किम जोंग-सूक अयोध्या में 6 नवंबर को राजकुमारी सुरीरत्ना के स्मारक के भूमि पूजन में भी शरीक होंगी. मान्यता है कि अयोध्या की राजकुमारी सूरीरत्ना कोरिया गईं थीं और राजा सूरो से विवाह के बाद महान महारानी हिओ ह्वांग-ओक कहलाईं. माना जाता है कि उन्होंने ही किम वंश की स्थापना की थी.

दीपोत्सव के दिन अयोध्या में होंगे 6 मुख्य कार्यक्रम

पहला कार्यक्रम: दीपोत्सव के दिन मुख्य रूप से 6 कार्यक्रम होंगे. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा निकलेगी, इसमें भगवान राम के जीवन पर झांकियां शामिल होंगी.

दूसरा कार्यक्रम: इसके बाद दोपहर 3:15 से शाम 4 बजे तक रानी सुरीरत्ना के स्मारक विस्तारीकरण का शिलान्यास होगा. साथी ही एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा.

तीसरा कार्यक्रम: शाम 4 बजे से शाम 4:30 बजे तक भगवान राम व सीता पुष्पक विमान से रामकथा पार्क में आएंगे. सीएम योगी प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन व कोरिया की फर्स्ट लेडी स्वागत करेंगी . यहां भगवान राम का राज्याभिषेक भी होगा.

चौथा कार्यक्रम: शाम 4.45 बजे से शाम 5.45 बजे तक रामकथा पार्क में सीएम योगी प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन व कोरिया की फर्स्ट लेडी का भाषण होगा.

पांचवां कार्यक्रम: शाम 6.15 बजे से शाम 6.45 बजे तक होगी सरयू आरती होगी. इसमें सीएम योगी के साथ सभी विशेष अतिथि शामिल होंगे.

छठा कार्यक्रम: शाम 6.45 बजे से 7.30 बजे तक दीपोत्सव कार्यक्रम होगा. सीएम योगी राम की पौड़ी पर दीप प्रज्वलित करेंगे. यहां तीन लाख दीपों की दीप माला के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा. इसके बाद लेजर शो और वॉटर शो का भी आयोजन होगा.

यह भी देखें: