लखनऊ: बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना आज लखनऊ में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लेंगे. चार बार लोकसभा सांसद रहे भड़ाना गुर्जर नेता माने जाते हैं. उनका हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर खासा प्रभाव माना जाता है.

वे फिलहाल मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से बीजेपी के विधायक हैं. 2015 में वे बीजेपी में शामिल हुए थे और 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. हालांकि 2014 में वे लोकसभा चुनाव हार गए थे. तब वे कांग्रेस में ही थे. इसके बाद वे आईएनएलडी में शामिल हो गए थे.

मुलायम सिंह यादव पहले भी देते रहे हैं हैरान कर देने वाले बयान

भड़ाना तीन बार फरीदाबाद और एक बार मेरठ से जीत हासिल कर चुके हैं. आपको बता दें कि पलवल, जेवर, समेत ग्रेटर नोएडा का एक हिस्सा हरियाणा से सटा हुआ है. गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर गुर्जर वोट खासे महत्वपूर्ण हैं.

अवतार सिंह भड़ाना इस बार भी फरीदाबाद से लोकसभा टिकट मांग रहे थे. लोकसभा चुनाव के ऐन पहले भड़ाना के इस कदम को बीजेपी के लिए झटका माना जाएगा.

जनता की नजर में आधी-अधूरी है राफेल विमान सौदे पर कैग की रिपोर्ट- मायावती