नई दिल्ली: बिहार में चमकी बुखार को लेकर केंद्र सरकार ने कहा कि अब यह नियंत्रण में आ रहा है. इससे प्रभावित बच्चों को आयुष्मान भारत योजना की सुविधा मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि दुख है कि कई बच्चों की मौत हो गई लेकिन हमने आवश्यक कदम उठाए हैं.

अश्विनी चौबे ने कहा, ''खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री वहां गए हैं. नए वार्ड और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. हालात में सुधार हो रहा है.’’ उधर एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ मिलकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि जब कोई वहां जाता है को आप उसे नौटंकी बता देते हैं, अगर हम नहीं जाते हैं तो आप कहते हैं कि क्यों नहीं गए?

बता दें कि चमकी बुखार से बिहार में 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. इसका सबसे ज्यादा असर मुजफ्फरपुर जिले में देखने को मिला जहां सबसे अधिक बच्चों की जान गई. विपक्ष इसको लगातार नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर हमलावर है. बिहार में विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. आज बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन भी इसका मुद्दा सदन में उठा. विपक्षी दलों ने इसके लिए सीधे तौर नीतीश कुमार की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

यह भी देखें