रामानंद सागर की तरफ से बनाए गए टीवी सीरियल 'रामायण' में 'राम' का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल की कांग्रेस के टिकट से इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. मगर अभिनेता इन बातों को निराधार बताया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात की.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर को निराधार बताते हुए अभिनेता ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''मुझे नहीं पता कि अखबार ने ये खबर क्यों छापी है, इस खबर का आधार क्या है और ये खबर कहां से आई है?'' उन्होंने कहा कि अखबार की ये खबर पूरी तरह से गलत है.
जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें लोकसभा का टिकट ऑफर किया जाता है तो क्या वह इसे स्वीकार करेंगे? इस पर अरुण गोविल ने कहा, ''वो बाद की बात है, तब की तब देखी जाएगी.''
कैमरे पर इंटरव्यू के संबंध में उन्होंने कहा कि आज वो काफी बिजी हैं और उनके पास वक्त नहीं है.
टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में इस बात की पुष्टि की गई थी कि इंदौर से आठ बार सांसद रहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा माहाजन के खिलाफ अरुण गोविल को चुनाव में उतारने के तैयारी कांग्रेस के खेमे में चल रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट की मानें तो मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यालय के करीबी सूत्रों ने बताया कि अरुण गोविल इंदौर सीट के लिए चर्चित नामों में से एक हैं.
राज्य कांग्रेस मीडिया सेल से नरेंद्र सलूजा ने पुष्टि की, ''अरुण गोविल के नाम पर चर्चा की जा रही है. अगर वह कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन करते हैं, तो इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.''